कर्नाटकः पाकिस्तान संबंधी वॉट्सऐप स्टेटस लगाने वाली महिला के ख़िलाफ़ लामबंद हुए हिंदुत्ववादी
The Wire
मामला बागलकोट का है. आरोप है कि एक महिला ने 23 मार्च को पाकिस्तान के गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर शुभकामना देता वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया था. बताया गया कि उनकी ज़मानत से पहले स्थानीय हिंदू संगठनों के फोरम ने लॉयर्स एसोसिएशन से अपील की थी कि वे अदालत में महिला का प्रतिनिधित्व न करके 'देशभक्ति' का प्रदर्शन करें.
बागलकोटः कर्नाटक के बागलकोट जिले में पाकिस्तान के गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर शुभकामनाओं वाला वॉट्सऐप स्टेटस पोस्ट करने के आरोप में 24 मार्च को गिरफ्तार की गई महिला को हिंदुत्ववादी समूहों के भरसक प्रयासों के बावजूद सशर्त जमानत दे दी गई.
बागलकोट जिले के मुधोल कस्बे की रहने वाली कुठमा शेख (25) को 26 मार्च को सशर्त जमानत दी गई. कुठमा के परिवार के सदस्यों के मुताबिक, वह (कुठमा) आश्वस्त है कि वह मामले में अपनी बेगुनाही साबित कर देंगी.
कुठमा को 24 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, इससे एक दिन पहले कथित तौर पर एक हिंदुत्व कार्यकर्ता अरुण कुमार भजंत्री ने बागलकोट पुलिस थाने में उनके कथित आपत्तिजनक वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
कुठमा ने 23 मार्च को अपने वॉट्सऐप स्टेटस में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देशों में शांति और समृद्धि की कामना की थी.