
कर्नाटकः धारवाड़ में मेडिकल कॉलेज के 178 और बंगलुरु के बोर्डिंग स्कूल में 33 छात्र कोविड पॉजिटिव
The Wire
कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कम से कम 178 छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है. वहीं, बंगलुरु के एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल के 33 छात्र और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ स्थित एक मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले छात्रों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 178 हो गई है.
धारवाड़ स्थित एसडीएम चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कम से कम 178 छात्रों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद दो छात्रावासों को सील कर दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ए. मदिनकर ने बताया, बीते बुधवार से 939 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए हैं. परिसर से कुल मिलाकर लगभग 3,000 नमूने परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे. हमने परिसर के भीतर अस्पताल में भर्ती मरीजों की रैंडम टेस्टिंग का भी सुझाव दिया है.
डॉ. मदिनकर ने यह भी कहा कि कुछ नमूने जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजे जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोविड-19 के किस प्रकार से संक्रमण हुआ है.