![कर्नल कोठियाल AAP में हुए शामिल, पार्टी ने कहा- मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से बदलेंगे राज्य की तस्वीर](https://c.ndtvimg.com/2021-04/69buhnjo_arvind-kejriwal_624x370_19_April_21.jpg)
कर्नल कोठियाल AAP में हुए शामिल, पार्टी ने कहा- मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से बदलेंगे राज्य की तस्वीर
NDTV India
दोनों के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की. ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं. बीजेपी पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया, कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया.
उत्तराखंड रत्न रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) ने आज सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए. देहरादून में कोविड-19 को देखते हुए उन्होंने बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली. इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही. उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में बेरोजगारी, पलायन जैसी बड़ी-बड़ी समस्याएं हैं, जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी और कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है.More Related News