कर्ज हो तो करें ऋणहर्ता गणेश जी की वंदना, ऋण की पहली किस्त देने से पहले कराएं जरूरतमंद लोगों को भोजन
ABP News
इस लेख में कुछ ऐसे सरल उपाय प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके प्रयोग से आप भी यथाशीघ्र ऋणमुक्त की ओर बढ़ेंगे.
कर्ज का भार व्यक्ति के जीवन में अभिशाप की तरह होता है, जो व्यक्ति की खुशहाल जिंदगी को नष्ट कर देता है. कर्ज एक ऐसा मायावी छल है, जिसके चक्रव्यूह में फंसे व्यक्ति को लाख प्रयत्नों के बाद भी छुटकारा नहीं मिल पाता, बल्कि निरंतर इस दलदल में फंसता ही चला जाता है. ऋण लेते ही वह अपने साथ तनाव, बीमारी, लड़ाई-झगड़ों और मानसिक पीड़ा को भी लेकर आता है. यदि आप भी ऋण के ऐसे घातक दलदल में फंस चुके हैं तो यह बताए गए प्रयोग आपके लिए ही है. इस लेख में कुछ ऐसे सरल उपाय प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके प्रयोग से आप भी यथाशीघ्र ऋणमुक्त की ओर बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें:
More Related News