कर्ज लेते वक्त सही लोन ऑफर का चुनाव करना है बेहद जरूरी, वरना बाद में हो सकती है बड़ी समस्या
ABP News
लोन लेने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि बैंक आपसे लोन देते के बदले कितनी प्रोसेसिंग फीस ले रहे हैं. हालांकि कई मौकों पर बैंक प्रोसेसिंग फीस में स्पेशल छूट भी ग्राहकों को देते हैं.
आजकल के समय में पैसों की जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति अच्छा सिबिल स्कोर होने की स्थिति में आसानी से लोन प्राप्त कर सकता है. लोन की सुविधा बैंक और अलग-अलग फाइनेंशियल कंपनी में मौजूद है. लेकिन, लोन लेने से पहले आपको हर तरह की जानकारी लेना बहुत जरूरी है.
इसके लिए आप एक से ज्यादा बैंक के लोन ऑफर्स चेक कर सकते हैं. एक से ज्यादा लोन ऑफर्स चेक करने से आप कई तरह के ऑप्शन्स के बारे में पता चलता है. अलग-अलग तरह के लोन ऑफर के बारे में सही जानकारी लेने के बाद ही लोन लेना समझदारी भरा फैसला होता है. इससे आपको रेट ऑफ इंटरेस्ट, लोन की अवधि आदि की सही जानकारी मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि लोन ऑफर्स में किन चीजों के बारे में सही जानकारी लेना जरूरी है-