कर्क राशि वालों का आत्मबल कम करता है अस्त चंद्रमा, कुंभ वालों को लगती है जल्दी ठंड, जानिए किस राशि में होता है क्या असर
ABP News
Moon: राहु और केतु को छोड़कर सभी ग्रह सूर्य के नजदीक आते ही अस्त हो जाते हैं. चंद्रमा के अस्त होने का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ता है, आइए जानते हैं-
Moon: ग्रहों के राजा सूर्य जोकि अग्नि युक्त हैं. इनका ताप इतना प्रचंड है. हर ग्रह अपनी सहनशीलता के अनुसार सूर्य से एक निश्चित दूरी पर पहुंच कर अस्त हो जाता है, सूर्य की ऊष्मा और तेज के आगे ग्रह स्वयं की चमक खो देता है. वह आकाश में दृष्टिगोचर नहीं होता. जिस प्रकार सूर्य के तेज के सामने जलती हुई टॉर्च अपना प्रकाश खो देती है. इस स्थिति को ग्रह का अस्त होना कहते हैं. सभी ग्रह सूर्य के सामने अस्त होते हैं राहु और केतु छाया ग्रह हैं, अतः ये कभी अस्त नहीं होते. हम लोग नियमित रूप से ग्रहों के अस्त होने पर इसका राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसको विस्तार से समझेंगे. आज हम चंद्रमा के अस्त होने के प्रभाव पर चर्चा कर रहे हैं -
ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार चंद्रमा सूर्य से 12 अंशों में आने पर अस्त अवस्था में माने जाते हैं. जब कोई ग्रह अस्त होता है तो उसके मुख्य कारकत्वों में कमी आ जाती है और वह सूर्य की स्थिति के अनुसार फल देने लगता है. प्रत्येक ग्रह किसी विशेष कारकत्व के कारण हर किसी के लिए अति आवश्यक है, इसलिए अस्त ग्रह को मजबूत बनाना चाहिए जिससे कि वो अपने नैसर्गिक फल प्रदान कर सके.