करोड़ों रुपए लेकर टिकट न देने का आरोप, तेजस्वी और मीसा भारती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR का आदेश
Zee News
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत ने दारुल हुकूमत के कोतवाली थाने को छह नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) एक नई मुसिबत में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. पटना की एक अदालत ने तेजस्वी और मीसा के समेत 6 लोगों के खिलाफ पैसे लेकर टिकट न देने के एक मामले में FIR दर्ज करने का फरमान जारी किया है. इन दोनों के अलावा इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के खिलाफ भी केस दर्ज करने का आदेश जारी हुआ है.
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत ने दारुल हुकूमत के कोतवाली थाने को छह नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इन सभी नेताओं पर रुपए लेकर लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देने का इलज़ाम है.