'करोड़ों हिंदुओं का सपना साकार', BRS नेता के कविता ने शेयर कीं निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीरें
AajTak
बीआरएस नेता के कविता ने राम मंदिर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की छवि. इस शुभ घड़ी में करोड़ों हिंदुओं का सपना साकार होने वाला है. तेलंगाना के सभी लोग इस शुभ घड़ी का स्वागत करेंगे.
अयोध्या में तैयार किए जा रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख अब नजदीक आती जा रही है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ दूसरे विपक्षी दलों ने भी इस पर अपनी राय व्यक्त करना शुरू कर दिया है. अब तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी की नेता के कविता ने सोशल मीडिया पर निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीरें शेयर की हैं.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है,'बेहतरीन डेवलपमेंट. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की छवि. इस शुभ घड़ी में करोड़ों हिंदुओं का सपना साकार होने वाला है. तेलंगाना के सभी लोग इस शुभ घड़ी का स्वागत करेंगे. जय सीताराम.' बीआरएस नेता के कविता की इस पोस्ट को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि BRS अब लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने की कोशिशों में जुटी हुई है. बता दें कि पहले BRS का नाम TRS तेलंगाना राष्ट्र समिति हुआ करता था, जिसे बाद में बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर दिया गया.
शिंदे ने पीएम और सीएम को दिया था धन्यवाद
बीजेपी के अलावा बीआरएस पहली पार्टी नहीं है, जिसने राम मंदिर के निर्माण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. इससे पहले शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राम मंदिर के निर्माण को लेकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों भारतीयों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद. दरअसल, सीएम 300 भक्तों को विदा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जो पैदल ही अयोध्या की यात्रा कर रहे हैं. ये श्रद्धालु 47 दिन बाद अयोध्या पहुंचेंगे.
पूरी तरह से बदल गई है पवित्र नगरी
शिंदे ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के साथ करोड़ों लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार. यह उनकी 'श्रद्धा, अस्मिता और भक्ति' के लिए फलदायी होगा. शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे भी चाहते थे कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनाया जाए. उन्होंने आगे कहा था कि पवित्र नगरी पूरी तरह से बदल गई है और दुनिया का एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल बन गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.