करोड़ों के 'मालिक' Vinod Kambli अब पाई-पाई को मोहताज? केवल 1000 रुपये है रोज की आमदनी
AajTak
Vinod Kambli Financial Condition: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की नेट वर्थ (Net Worth) 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के अनुसार, उनकी सालाना सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है.
भारतीय क्रिकेट टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ डेब्यू करने वाले बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) तंगहाली में जीवन बिता रहे हैं. उनकी कमाई का जरिया मात्र बीसीसीआई (BCCI) की ओर से उन्हें दी जाने वाली पेंशन (Pension) रह गई है, जिससे जीवन-यापन मुश्किल होता जा रहा है. क्रिकेट की पिच पर बॉलरों के छक्के छुटाने वाले कांबली कभी लाखों में कमाते थे, लेकिन आज पाई-पाई को मोहताज हो गए और काम की तलाश कर रहे हैं.
टैलेंट पर भारी तंगहाली 18 जनवरी 1972 को मुंबई में जन्मे विनोद कांबली (Vinod Kambli) और सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आचरेकर ने भी मास्टर ब्लास्टर से ज्यादा टैलेंटेड कांबली को ही माना था. लेकिन इसे किस्मत का खेल ही कहेंगे कि सचिन आसमान की बुलंदियों पर पहुंच गए और विनोद कांबली अर्श से फर्श पर आ गए. फिलहाल, कमाई (Eearning) की बात करें तो कांबली को बीसीसीआई से मिल रही 30 हजार रुपये मासिक पेंशन (BCCI Pension) से गुजारा करना पड़ रहा है. यानी हर रोज इनकी इनकम (Income) महज 1000 रुपये है.
विनोद कांबली की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की नेट वर्थ (Vinod Kambli Net Worth) 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच है. 2022 की शुरुआत में आए डाटा के अनुसार, उनकी सालाना आय सिर्फ 4 लाख रुपये ही रह गई है. हालांकि, उनके पास मुंबई में खुद का घर है. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी में जीवन यापन के लिए यह नाकाफी है. कार कलेक्शन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास रेंज रोवर कार है.
कोरोना के बाद बदल गए हालात हालांकि, क्रिकेट से दूर होने के बाद भी कुछ समय तक उनके पास कमाई के कई साधन मौजूद रहे. जैसे उन्होंने क्रिकेट मैचों में कमेंट्री की, विज्ञापनों में काम किया. जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. यही नहीं उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी कमाई की. लेकिन समय के साथ उनकी कमाई के जरिए खत्म होते गए. कोरोना महामरी (Covid-19) के बाद से उनकी हालत लगातार खस्ता होती गई.
तेंदुलकर ने की हमेशा मदद 50 साल के विनोद कांबली का पूरा नाम Vinod Ganpat Kambli है और वे 10वीं तक पढ़े हैं. कमाई का जरिया बंद हो जाने के चलते अब उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिक्कतों के उन्होंने खुद बयां किया है. कांबली ने यह भी बताया है कि उनके पूर्व साथी और दोस्त सचिन तेंदुलकर को भी उनके हालात के बारे में पता है, लेकिन वह उनसे कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है.
2019 में आखिरी बार कोचिंग कांबली ने साल 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, तब वह टी-20 मुंबई लीग में जुड़े थे. उसके बाद साल 2020 में कोरोना वायरस ने देश-दुनिया में दस्तक दी. इसके बाद से न केवल अन्य देशवासियों के लिए बल्कि कांबली के लिए भी चीजें बदल गईं. इस महामारी के प्रकोप ने कांबली के पास बचे कमाई के साधनों को भी खत्म कर दिया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.