करेंसी का सैनिटाइजेशन एटीएम के लिये बना मुसीबत, खराब हो रही हैं मशीनें, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
ABP News
कानपुर की एटीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें एकाएक बढ़ रही हैं. वहीं, जानकारों का कहना है कि, नोटों का सैनिटाइजेशन करना मशीन के कैसेट में दिक्कतें पैदा कर रहा है.
कानपुर: कोरोना की वजह से नोटों में सैनिटाइजर का छिड़काव अब मुसीबत बनने लगा है. एक तरफ दिवाली पर जारी नई करेंसी का बड़ा हिस्सा सैनिटाइज करने की वजह से खराब हो रहा है, तो दूसरी तरफ एटीएम इन नोटों को पहचानने से इनकार भी कर रहे हैं. सैनिटाइज की गई करेंसी एटीएम में रखने से शहर में 30 से 40 एटीएम की कैसेट खराब होने की सूचना भी है. यही नहीं, सूत्रों की माने तो बैंकों ने अब इन नोटों को नॉन इश्यूएबल कैटेगरी में डालना भी शुरू किया है. इस तरह खराब हो रहे हैं एटीएमMore Related News