![करीना कपूर ने पिज्जा के स्लाइस के ऊपर रखा दूसरा स्लाइस, फिर यूं उठाया आनंद- देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-08/vpeq90og_kareena-kapoor_625x300_04_August_21.jpg)
करीना कपूर ने पिज्जा के स्लाइस के ऊपर रखा दूसरा स्लाइस, फिर यूं उठाया आनंद- देखें Video
NDTV India
करीना कपूर (Kareena Kapoor) के इस वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पिज्जा खाने की बड़ी शौकीन हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिटनेस फ्रीक होने के साथ-साथ बहुत बड़ी फूडी भी हैं. एक्ट्रेस को खाने-पीने का बहुत शौक है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) की सबसे पसंदीदा डिश में से एक है पिज्जा, जिसे उन्होंने प्रेग्नेंसी के दिनों में खूब इंज्वॉय किया था. करीना कपूर ने खुद इस बात का खुलासा वीडियो को शेयर कर किया है. करीना कपूर (Kareena Kapoor Pizza Video) इस वीडियो में बहुत मजेदार तरीके से जंबो साइज यानी लार्ज साइज पिज्जा को इंज्वॉय कर रही हैं.More Related News