करीना कपूर ने निभाया अपना वादा, डाइटिंग छोड़ बिरियानी के बाद लिया मूूंग दाल के हलवे का मज़ा
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं. करीना के फिगर और फिटनेस को देखकर ये बिल्कुल पता नहीं चलता कि वो दो बच्चों की मां हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखती हैं. करीना के फिगर और फिटनेस को देखकर ये बिल्कुल पता नहीं चलता कि वो दो बच्चों की मां हैं. इस फिगर को पाने के लिए ज़ाहिर है करीना वर्क आउट के साथ-साथ अच्छी डाइट भी फॉलो करती होंगी, लेकिन लगता है एक्ट्रेस इन दिनों पूरी तरह से चीट डे वाले मूड में हैं. कम से कम करीना के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो लजीज़ बिरियानी का मज़ा लेती दिख रही थीं. बिरियानी खाते-खाते एक्ट्रेस ने अगले दिन का मैन्यू भी बता दिया था जो था मूंग दाल का हलवा. अब एक्ट्रेस ने अपने डिसाइडेड मैन्यू का वादा निभाते हुए मूंग दाल के हलवे का भी स्वाद ले लिया है. इसकी भी एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें करीन डिलिशियस मूंग दाल का हलवा खाती दिख रही हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा हलवा इतना टैम्पटिंग है कि इसे देखकर की आपके मुंह में पानी आ जाएगा. देखें वीडियो.