करीना कपूर ने अपनी निकाह में पहना था सौ साल पुराना शरारा , जानिए किससे है इस शरारा का कनेक्शन
ABP News
इन दिनों सुर्खियों में है बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर का नारंगी शरारा. लोग पूछ रहे हैं इतना पुराना शरारा वो कैसे पहन सकती हैं.
Kareena Kapoor's Bridal Look: जब सैफ और करीना पहली बार एकसाथ फिल्म ‘LOC कारगिल’ कर रहे थें, तो दोनों को नहीं पता था कि वो एक दिन एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लेंगे. 2012 में जब इस कपल ने निकाह की, तो सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. वहीं इस शादी ने सेलिब्रिटी वेडिंग का स्टैंडर्ड भी बढ़ा दिया था.
आज के मॉडर्न ज़माने में होने वाली शादियों में आधुनिकता के साथ पुरानी रिवाजों का परफेक्ट मिक्सचर देखने को मिलता है. कुछ ऐसी ही रॉयल वेडिंग साल 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की हुई थी. यह निकाह इतना रॉयल था कि इसकी चर्चा आज भी होती है.
More Related News