
करीना कपूर खान ने ऐसे लिया South Indian Food का मज़ा, शेयर की फोटो, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी
NDTV India
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्वादिष्ट साउथ इंडियन थाली की फोटो शेयर की है, जिसका मजा उन्होंने घर बैठे ही लिया. फोटो में हम केले के पत्ते परोसा गए चावल के पापड़, अवियल करी, नारियल की चटनी, केले के चिप्स और एक पूरा केला देख सकते हैं.
साउथ इंडियन फूड ज्यादातर हर किसी का पसंदीदा होता है. बल्कि ये कहें कि साउथ इंडियन फूड दुनिया भर में सबसे पॉपुलर कम्फर्ट फूड में से एक है. सॉफ्ट नरम, फूली हुई इडली हो या फेदरी अप्पम- ऐसे कई व्यंजन हैं जो हमें स्वादिष्ट लगते हैं. शेफ से लेकर मशहूर हस्तियों तक, हम अक्सर कई प्रभावशाली लोगों को ऐसे व्यंजनों के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखते हैं. जैसे कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्वादिष्ट साउथ इंडियन थाली की फोटो शेयर की है, जिसका मजा उन्होंने घर बैठे ही लिया.More Related News