करीना कपूर खान को आखिर क्यों नहीं पसंद है होली खेलना? बेबो ने खुद किया था खुलासा
ABP News
राज कपूर की होली एक दौर में बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर होली हुआ करती थी. लेकिन उसी घर की लाडली करीना कपूर को होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है.
देशभर में होली का त्योहार बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे के प्यार के रंगों में पूरी तरह से रंग जाते हैं. इस दिन लोग दुश्मनी को भुलाकर एक दूसरे के गले लग जाते हैं. बॉलीवुड में भी हर साल होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन बॉलीवुड की एक हसीना ऐसी भी है जिसे होली का रंग पसंद नहीं है. होली के त्योहार का रंग हर किसी को बखूबी रंग देता है. शायद ही ऐसा कोई हो जो रंगों के इस त्योहार से बचना चाहता हो. लेकिन बॉलीवुड की एक खास शख्सियत ऐसी हैं जिन्हें पहले तो होली खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद था, लेकिन उन्हें अब होली के रंग बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं.
वो कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर हैं. जी हां इस पर्व से करीना कपूर दूर भागती हैं. खुद उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था. हालांकि रंगों का ये त्योहार तैमूर के जन्म के बाद से एक बार फिर से उनके घर में मनाया जाने लगा है. लेकिन इन सबके बावजूद करीना रंगों से दूर ही रहती हैं.मालूम हो कपूर खानदान की फोली काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ करती थी. हर कोई इसके चर्चे किया करता था. होली की पार्टी राज कपूर के आरके स्टूडियो में रखी जाती थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुआ करते थे.