
करिश्मा तन्ना का नया घर है बेहद खास, पति वरुण बंगेरा के साथ मिलकर इस तरह किया है डेकोरेट
ABP News
Karishma Tanna New House: करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने फैंस को अपने घर की झलक दिखाई है. उन्होंने अपने घर का टूर फैंस को कराया है.
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ इसी साल सात फेरे लिए हैं. करिश्मा और वरुण का नया घर बहुत खास है. जिसके बारे में करिश्मा ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है. करिश्मा वरुण एक घर में एडजस्ट हो गए हैं लेकिन दोनों एक ही बाथरुम शेयर ना करने का फैसला लिया है. करिश्मा और वरुण के घर की थीम बहुत ही सिंपल है. उन्होंने घर में न्यूट्रल कलर्स का इस्तेमाल किया है.
करिश्मा तन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो और वरुण अपने घर का टूर करवाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही करिश्मा ने अपने नए घर में सेटल होने की ब्यूटूफुल मेमोरी शेयर की है. करिश्मा ने बताया कि जब वह पहली बार घर में आईं थीं तो उन्होंने पूजा की थी और वरुण के लिए शीरा बनाया था.