
करिश्मा कपूर से आलिया को कपूर फैमिली की लिस्ट में जोड़ने को कहा, तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन- देखें Video
NDTV India
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) हाल ही में सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4 ) के सेट पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खूब मस्ती की.
करिश्मा कपूर फिल्मों में ना सही लेकिन रियलिटी शो में अपने प्रजेंस से सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस 'सुपर डांसर 4' (Super Dancer 4 ) के सेट पर पहुंचीं. इस दौरान करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खूब मस्ती की. शो के दौरान एक कंटेंस्टेंट करिश्मा से पूछती हैं कि आपके घर में कितने एक्टर्स हैं. इस सवाल के जवाब में करिश्मा कपूर कहती हैं ये तो मुझे भी नहीं पता. इसके बाद करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor Video) एक-एक कर सबसे नाम गिनाने लगती हैं. करिश्मा से इस दौरान अनुराग बसु आलिया भट्ट को एड करने की बात कहते हैं.More Related News