![करिश्मा कपूर ने सनी देओल स्टाइल में ‘यारा ओ यारा’ पर किया डांस, फैन्स बोले- अपनी बहन से बेस्ट...देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-09/7hnmkq1g_karisma_625x300_27_September_21.jpg)
करिश्मा कपूर ने सनी देओल स्टाइल में ‘यारा ओ यारा’ पर किया डांस, फैन्स बोले- अपनी बहन से बेस्ट...देखें Video
NDTV India
करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं है. आज भी करिश्मा के फैन्स उन्हें पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं.
करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की संख्या कम नहीं है. आज भी करिश्मा के फैन्स उन्हें पर्दे पर देखने को बेताब रहते हैं. करिश्मा फिल्मों से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वे यहां अक्सर अपने वीडियो व तस्वीरें फैन्स संग साझा करती हैं. हाल ही में करिश्मा कपूर कपिल के शो ‘द कपिल शर्मा शो' में पहुंची थीं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को कपिल शर्मा शो के ऑफिशियल पेज से शेयर किया गया है.
More Related News