करने वाले हैं यात्रा तो चेक लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, आज रेलवे ने किया 263 ट्रेनों को रद्द, कई रिशेड्यूल
ABP News
आमतौर पर रेलवे ट्रेनों को दो कारणों से कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करता है. पहला कारण है खराब मौसम. कई बार बारिश, आंधी , तूफान आदि के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.
रेलवे को भारत के आम लोगों की लाइफलाइन माना जाता है, हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को जाते हैं. ऐसे में रेलवे की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है कि वह लोगों की सुविधा का पूरा खयाल रखे. त्योहारों के मौसम में अचानक से ट्रेनों में भीड़ बहुत बढ़ जाती है. कल पूरे देश में हर्ष और उल्लास से होली का त्योहार मनाया गया. अब त्योहार के खत्म होने के बाद लोग अपने काम पर वापस लौटेंगे. ऐसे में अलगे दो से तीन दिन तक लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलेगी. लेकिन, आज अलग-अलग कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट किया है.
आमतौर पर रेलवे ट्रेनों को दो कारणों से कैंसिल, रिशेड्यूल और डायवर्ट करता है. पहला कारण है खराब मौसम. कई बार बारिश, आंधी , तूफान आदि के कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. दूसरा कारण है रेल पटरियों को मरम्मत. रेल पटरियों को मरम्मत के कारण कई ट्रेनों के टाइम में बदलाव कर दिया जाता है या उन्हें कैंसिल कर दिया जाता है. आज ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से कैंसिल किया गया है. अगर आप आज ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो एक बार रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लें. वरना बाद में रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.