
करतारपुर गुरुद्वारे में ‘सिर ढंके बिना मॉडलिंग’ करने का क्या है मामला
BBC
पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारे में एक महिला मॉडल की सिर ढंके बिना तस्वीरें सामने आई थीं जिसके बाद भारत और पाकिस्तान में इसकी आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान में करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब में पाकिस्तानी डिज़ाइनर कपड़ों के विज्ञापन की शूटिंग की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तान और भारत के सोशल मीडिया में इसकी आलोचना की जा रही है.
यहां हम आपको ये बताते चलें कि गुरुद्वारे में तस्वीर लेना या महिलाओं का जाना मना नहीं है लेकिन इस जगह पर सिर ढंककर रखना एक ज़रूरी नियम है जिसका पुरुष एवं महिलाएं दोनों पालन करते हैं.
आलोचना होने के बाद विज्ञापन की मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में सिख समुदाय से माफ़ी मांगी है और कहा है कि यह मॉडलिंग का शूट नहीं था.
उन्होंने लिखा, "मैंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट का हिस्सा नहीं थी. मैं करतारपुर सिर्फ़ इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानने के लिए गई थी. ऐसा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया गया लेकिन फिर भी अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया या उन्हें लगता है कि मैंने उनके धर्म का सम्मान नहीं किया तो मैं उसके लिए माफ़ी मांगती हूं."