![करणवीर बोहरा पर भड़के 'लॉक अप' के जेलर करण कुंद्रा, बोले- तुम्हारी पत्नी फिर भी तुम्हे सपोर्ट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/80e01f135c2d7ab0928ad60dc2e34440_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
करणवीर बोहरा पर भड़के 'लॉक अप' के जेलर करण कुंद्रा, बोले- तुम्हारी पत्नी फिर भी तुम्हे सपोर्ट...
ABP News
कंगना रनौत के शो लॉक अप में करण कुंद्रा ने करणवीर बोहरा की क्लास लगाई है. जिसके बाद करणवीर ने उनसे माफी मांगी.
कंगना रनौत का शो लॉक अप काफी पसंद किया जा रहा है. शो में सेलिब्रिटीज कभी लड़ते नजर आते हैं तो कभी एक-दूसरे से प्यार से बात करते हुए नजर आते हैं. शो में करण कुंद्रा जेलर बने नजर आते हैं. करण कुंद्रा शो में अक्सर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आते हैं. इस बार करण ने करणवीर बोहरा की क्लास लगा दी है. अंजलि अरोड़ा ने कहा था करणवीर ने उनके साथ रोमांस एंगल शुरू करने के लिए कहा था. जिस पर करण कुंद्रा ने करणवीर की क्लास लगाई है. उन्होंने करणवीर को खूब खरी-खोटी सुनाई है.
करणवीर को जेलर झोल घर में बुलाते हैं. जहां करण उनसे अंजलि अरोड़ा के साथ रोमांस एंगल बनाने पर उनसे सवाल पूछते हैं. इस पर करणवीर ने कहा कि ये रोमांस एंगल नहीं था उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि ऐसा एंगल बनाते हैं जिसमें अंजलि को उनपर क्रश हो. करणवीर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि हां एंगल क्रिएट करने के लिए कहा था लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं होता क्योंकि मैं शादीशुदा हूं. ये मेरी तरफ से नहीं होता. मेरी पत्नी और फैमिली को बहुत बुरा लगा होगा और मैं आपसे माफी मांगता हूं.