![करगिल विजय दिवस: सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए समर्पित किया गाना ‘मां तेरी कसम’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/22/28cbf9fcdb667aa8b6d96325c5af3fbd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
करगिल विजय दिवस: सेना ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए समर्पित किया गाना ‘मां तेरी कसम’
ABP News
करगिल विजय दिवस: करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को नाको तले चने चबवा दिए थे. जिसकी हार का मातम आज भी पाकिस्तान मनाता है.
नई दिल्ली: 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे हो जाएंगे. करिगल के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना ने अपने शहीद वीर जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए एक गाना समर्पित किया है. इस गाने के जरिए सेना 1999 के उस करगिल युद्ध को याद कर रही है. आप भी सुनिए आंखों को नम कर देने वाला ये गाना. गिरिक अमन ने गाया है गानाMore Related News