
करगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी का ट्वीट- 'हम उनके बलिदान और वीरता को याद करते हैं'
NDTV India
असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि 22 साल पहले इसी दिन भारतीय सैनिकों ने कड़ा संदेश दिया था कि देश की संप्रभुता को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी नापाक मंशा को हर हाल में परास्त किया जाएगा. करगिल विजय दिवस पर, मेरे दिल की गहराई से, मैं भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता हूं.
Kargil Vijay Diwas : करगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में इस युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आज द्रास में तोलोलिंग पहाड़ी की तलहटी में स्थापित युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि हम उनके बलिदानों को याद करते हैं. हम उनकी वीरता को याद करते हैं.आज कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान दे दी. उनकी बहादुरी हमें हर दिन प्रेरित करती है.More Related News