![कम होते कोरोना के बीच झारखंड सरकार ने दी राहत, 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत, जानें नई गाइडलाइंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/77c2db07cbddce91e487a8f59988d0da_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कम होते कोरोना के बीच झारखंड सरकार ने दी राहत, 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल-रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत, जानें नई गाइडलाइंस
ABP News
Jharkhand New Corona Guidelines: कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की अंतिम वर्ष की कक्षा खुलने की इजाजत दी गई है. ऑनलाइन शिक्षा जारी रहेगी और अधिकतम चार घंटे तक पढ़ाई होगी.
Jharkhand New Corona Guidelines: कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों को कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में राहत देते हुए शुक्रवार को नई गाइडलाइन्स का ऐलान किया है. अब सभी जिलों में सभी तरह की दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी. इसके साथ ही रेस्टोरेंट और बार को 10 बजे रात तक खोलने की इजाजत दी गई है. सिनेमा हॉल, बार के साथ ही मल्टीप्लेस और रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोलने खोलने की सरकार ने इजाजत दी है. शनिवार की शाम 8 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक सभी तरह की दुकानें (सब्जी-फल-किराना-रेस्टोरेंट-बार-खाने पीने की सामग्री और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) बंद रहेंगी.More Related News