
कम होगा PPF का 15 साल का लॉक इन पीरियड! सरकार को मिला सुझाव, EPF के बराबर ब्याज का भी प्रस्ताव
Zee News
PPF Investment: कुछ समय पहले सरकार ने अचानक से छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) जैसे PPF, NSC वगैरह की ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी थी, लेकिन उसके अगले ही दिन इसे भूल बताते हुए इस कटौती को वापस ले लिया था.
नई दिल्ली: PPF Investment: कुछ समय पहले सरकार ने अचानक से छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) जैसे PPF, NSC वगैरह की ब्याज दरों में भारी कटौती कर दी थी, लेकिन उसके अगले ही दिन इसे भूल बताते हुए इस कटौती को वापस ले लिया था. सरकार के इस फैसले का SBI ने स्वागत भी किया और कहा कि अभी हम महामारी की बेहद कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं. इसके अलावा SBI के अर्थशास्त्रियों ने छोटी बचत योजनाओं को लेकर कुछ सुझाव भी सरकार को दिए हैं. SBI की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे सभी का फायदा होगा. तो चलिए जानते हैं कि क्या हैं वो सुझाव.More Related News