कम नहीं हो रहीं ट्विटर की परेशानियां, अब दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया, जानें क्या है मामला..
NDTV India
दरअसल, बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थी, जिसे लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी. इस मामले में NCPCR ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के आदेश दिए थे. NCPCR ने इस संबंध में दो पत्र लिखे थे, इन पत्रों में से एक साइबर सेल और दूसरा सीपी दिल्ली पुलिस को था.
माइक्रो ब्लॉगिग साइट ट्विटर की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं. दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज किया है. नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स यानी NCPCR की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने यह मामला दर्ज किया है. दरअसल, बच्चों की अश्लील सामग्री ट्विटर पर लगातार डाली जा रही थी, जिसे लेकर NCPCR ने शिकायत भी की थी. इस मामले में NCPCR ने डीसीपी साइबर सेल को भी 29 जून को पेश होने के आदेश दिए थे. NCPCR ने इस संबंध में दो पत्र लिखे थे, इन पत्रों में से एक साइबर सेल और दूसरा सीपी दिल्ली पुलिस को था. Posco एक्ट और IT एक्ट के तहत ट्विटर पर मामला दर्ज किया गया है.More Related News