कम नहीं हो पा रहा Sidharth Shukla की मौत का गम, एक्टर की याद में Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha ने कर डाला ये काम
Zee News
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत का गम उनके फैंस को खाए जा रहा है. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) भी उनके बहुत बड़े फैन है, तभी तो उनकी याद में उन्होंने अपने हाथ में टैटू बनवाया है.
नई दिल्ली: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की हुई अचानक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. सिद्धार्थ के परिवार का तो रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की हालत भी कुछ ठीक नहीं. यही नहीं, शहनाज (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी तस्वीर हटाकर सिद्धार्थ की फोटो लगा ली है. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम किया है, सिद्धार्थ के फैंस की आंखों में आंसू ला देगा.
शहनाज के भाई शहबाज (Shehbaz Badesha) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में उनके हाथ पर एक टैटू दिख रहा है और यह टैटू किसी और का नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला का है. शहबाज (Shehbaz Badesha) ने इस टैटू के नीचे शहनाज लिखवाया है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'ये यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, तुम मेरे साथ मेरी यादों में हमेशा जिंदा रहोगे'. इससे ये तो साफ जाहिर होता है कि शहबाज का लगाव सिद्धार्थ और शहनाज (Shehnaaz Gill) के साथ काफी ज्यादा था और उन्हें सिद्धार्थ की मौत का गम अंदर ही अंदर खाए जा रहा है. तभी तो उन्होंने ट्रिब्यूट देने के लिए इतना बड़ा कदम उठाया.