
कम उम्र में सफेद बालो की समस्या से हैं परेशान, अपनाएं ये सस्ते घरेलू इलाज
Zee News
30 वर्ष की आयु से पहले सफ़ेद बालों का दिखना आजकल की युवा पीढ़ी की आम समस्या है, बालों का जल्दी सफ़ेद होना लगभग 20% लोगों को प्रभावित करता है. इस समस्या का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण बदलाव और खान-पान है, परन्तु जल्दी बाल सफ़ेद होना युवा पीढ़ी के लिए शर्म का कारण बन जाता है.
नई दिल्ली: आजकल महिलाओं मे समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या आम है. बढ़ते पॉल्यूशन और फास्ट फूड के बढ़ते खान-पान से बालो का सफेद होना आम है. सफेद बालो के इलाज के लिए लोग तरह – तरह के मंहगे प्रोडेक्ट खरीदते है, परन्तु हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बतायेगे जो बहुत सस्ते है, और वही यह उपाय आपके लिए बहुत बेहतर साबित होगे.
More Related News