
कम उम्र में गंजापन कर रहा था परेशान, लॉकडाउन में बढ़ी हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों की संख्या
NDTV India
डर्मेटोलोजिस्ट्स का कहना है कि गंजेपन की समस्या आज पहले की तुलना में कहीं अधिक बढ़ गई है. अब यह कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं रही. कुछ लोग इसके लिए बदलते जीन्स को जिम्मेदार ठहराते हैं तो वहीं आधुनिक लाइफस्टाइल भी बालों की समस्या का मुख्य कारण बन चुकी है.
आज पुरूष कम उम्र में भी बाल गिरने की समस्या के शिकार हो रहे हैं, यहां तक कि 20 साल की उम्र में भी ऐसे मामले देखे जा रहे हैं. तकरीबन एक पीढ़ी पहले तक स्थिति ऐसी नहीं थी, उस समय 40 वर्ष की उम्र के बाद भी बाल बने रहते थे और अब तो बालों की समस्याएं महिलाओं को भी बख्श नहीं रहीं हैं. हेयर रीस्टोरेशन के बारे में जानकारी हासिल करने वाले 10 में से 2 मरीज महिलाएं ही होती हैं. आखिर ये क्या हो रहा है?
More Related News