
कमल हासन की पार्टी के एक और बड़े नेता का इस्तीफा, बोले- इतिहास बनाना था, लेकिन अब वजूद खतरे में
NDTV India
MNM नेता सीके कुमारावेल ने कहा कि हम इतिहास बनाने चले थे लेकिन खुद ही इतिहास बनकर रह गए. कमल हासन ने पार्टी से हो रहे पलायन पर खुलकर कुछ टिप्पणी नहीं की है. सिर्फ डॉ. महेंद्रन के पार्टी छोड़ने पर हासन ने सार्वजनिक मंच पर उनकी आलोचना की थी.
अभिनय से राजनीति की दुनिया में आए कमल हासन ( Kamal Haasan) की पार्टी के एक और बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया है. मक्कल निधि मयम (Makkal Needhi Maiam) से 2 मई को तमिलनाडु के नतीजे के बाद कई नेता त्यागपत्र दे चुके हैं. कमल हासन की पार्टी MNM को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 234 में से एक भी सीट नसीब नहीं हुई. सीके कुमारावेल मक्कल निधि मयम (CK Kumaravel) के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं. कुमारावेल ने कहा कि पार्टी में किसी को हीरो समझकर वो पूजा नहीं कर सकते.More Related News