![कमला हैरिस ने किया पीएम मोदी को कॉल- कोरोना से लड़ाई में टीकों की मदद पर हुई बात, हालात सुधरने पर जल्द भारत आने का न्यौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/2cf8573d0dfe82b61d31aa43eead39fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कमला हैरिस ने किया पीएम मोदी को कॉल- कोरोना से लड़ाई में टीकों की मदद पर हुई बात, हालात सुधरने पर जल्द भारत आने का न्यौता
ABP News
भारतीय प्रधानमंत्री से हुए फोन संवाद पर उपराष्ट्रपति कार्यालय से आए बयान में कहा गया कि कमला हैरिस ने भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा मैक्सिको, ग्लाटेमाला और कैरेबियाई राष्ट्र समूह के अध्यक्ष से भी बात की.
नई दिल्लीः अमेरिका में नई सरकार के कामकाज संभालने के बाद गुरुवार को पहली बार भारतीय मूल से रिश्ता रखने वाली अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. राष्ट्रपति जो बाइडन के वैक्सीन मदद ऐलानों के बाद हुई इस बातचीत में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने कोरोना हालात से निपटने में भारत की मदद का भरोसा दिया. वहीं पीएम ने अमेरिकी सहायता पर शुक्रिया जताने के साथ ही वैश्विक स्वास्थ्य स्थितियां सुधरने पर कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता भी दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के बाद ट्वीट कर कहा कि कोरोना टीकों पर वैश्विक सहायता के अमेरिकी ऐलान में भारत को मिलने वाली मदद पर उन्होंने उपराष्ट्रपति हैरिस को धन्यवाद जताया. साथ ही इस दौरान भारत -अमेरिका वैक्सीन साझेदारी को आगे बढ़ाने और कोविड-पश्चात दुनिया में वैश्विक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था सुधार पर भी आपसी सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया. दोनों नेताओं ने कोरोना के खिलाफ आपसी साझेदारी और क्वाड के बीच वैक्सीन सहयोग पर भी चर्चा की.More Related News