![कमला हैरिस ने किया आगाह, 'यूक्रेन में रूस की कार्रवाई से पूरे यूरोप में लोकतंत्र को खतरा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/9f32e6291033db635cc97d7f453b0c3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कमला हैरिस ने किया आगाह, 'यूक्रेन में रूस की कार्रवाई से पूरे यूरोप में लोकतंत्र को खतरा'
ABP News
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका और उसके नाटो तथा यूरोपीय सहयोगियों के बीच एकता पर प्रकाश डाला और चेतावनी दी कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान सभी लोकतंत्रों के लिए खतरा है.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अमेरिका और उसके नाटो तथा यूरोपीय सहयोगियों के बीच एकता पर प्रकाश डाला और चेतावनी दी कि यूक्रेन में रूस का सैन्य अभियान सभी लोकतंत्रों के लिए खतरा है. सीएनएन के अनुसार, हैरिस ने कहा, "रूस के आक्रमण से न केवल यूक्रेन के लोकतंत्र को खतरा है, यह पूरे यूरोप में लोकतंत्र और सुरक्षा के लिए खतरा है." वह शनिवार को वाशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की शीतकालीन बैठक में बोल रही थीं.
पोलैंड और रोमानिया की अपनी हालिया यात्रा के बारे में बोलते हुए हैरिस ने कहा कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन की "सबसे बड़ी ताकत" इसकी एकता है. हैरिस ने आगे कहा, "अमेरिका नाटो गठबंधन के बचाव में यूक्रेन की जनता के साथ मजबूती से खड़ा है." बता दें कि 10 मार्च को अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने यूक्रेन में प्रभावित नागरिकों की सहायता के लिए नई मानवीय मदद के रूप में लगभग 53 मिलियन अमरीकी डालर की घोषणा की थी.