
कमलनाथ बोले- कांग्रेस में आत्मचिंतन का दौर, BJP के खिलाफ चल रही हवा
ABP News
कमलनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की और जनता का झुकाव बढ़ा है और मोदी सरकार को लेकर जनता में नाराजगी उभर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष की चर्चा पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है.
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस में उथलपुथल का नहीं, आत्मचिंतन का दौर है. पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का जिक्र करने पर उन्होंने माना की परिणाम हमारे पक्ष में ज्यादा नहीं रहे लेकिन बीजेपी को भी 840 सीटों में से सिर्फ 125 सीटें मिली हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है. कमलनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की और जनता का झुकाव बढ़ा है और मोदी सरकार को लेकर जनता में नाराजगी उभर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष की चर्चा पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है. सब बड़े नेता हैं. सब नेता अध्यक्ष को सुझाव देते हैं. अगर मैं सुझाव दूं तो क्या मुझे जी24 कहोगे? ये सारे वरिष्ठ नेता हैं, जिनसे मेरा और पार्टी के नेताओं का संबंध बना हुआ है.More Related News