कभी Salman Khan के प्यार में पागल थीं Somy Ali,अब एक्टर के मां-बाप को लेकर कही ये बात
ABP News
Somy Ali salman Khan Love Story : पाकिस्तानी-अमेरिकी अभिनेत्री सोमी अली का बॉलीवुड में सफर कुछ खास और लंबा नहीं रहा, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर सोमी आज भी चर्चा में रहती हैं.
Somy Ali salman Khan Relationship : पाकिस्तानी-अमेरिकी अभिनेत्री सोमी अली (Somy Ali) का बॉलीवुड में सफर कुछ खास लंबा नहीं रहा, लेकिन अपनी लव लाइफ को लेकर सोमी आज भी चर्चा में रहती हैं. सोमी को उनकी फिल्मों की वजह से कोई जाने या ना जाने लेकिन सलमान ख़ान संग अफेयर की वजह से सब जानते हैं. ये बात तो जगज़ाहिर है कि 90 के दशक में सलमान ख़ान और सोमी अली एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है और न ही ब्रेकअप.
सब जानते हैं कि सोमी सलमान के प्यार में इतनी पागल थीं वो उनसे शादी करने के लिए अमेरिका से भारत आ गई थीं, लेकिन सलमान ने सोमी से शादी नहीं की और हारकर एक्ट्रेस को वापस लौटना पड़ा. सोमी अपने और सलमान के रिलेशन पर कई बार बात कर चुकी हैं. अब आज एक बार फिर एक्ट्रेस ने इस रिश्ते के बारे में बात की है.ये भी पढ़ें : Tanishaa Mukerji Marriage: लीजिए! तनीषा ने खुद बता दी अपनी शादी की सच्चाई, इसलिए पहना था पैरों में बिछिया!हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में सोमी ने कहा 'मैं सलमान का फोटो अपने वॉलेट में रखती थी. जब मैं यहां पहुंची थी तब उनकी फिल्म 'बागी' रिलीज़ हुई थी और सलमान एक मेगा स्टार बन चुके थे. हम नेपाल जा रहे थे मैं उनके बगल में बैठी हुई थी. मैंने उनका एक फोटो निकाला और कहा कि मैं तुमसे शादी करने आई हूं! उन्होंने कहा, मेरी गर्लफ्रेंड है, मैंने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं उस समय बहुत यंग थी. एक साल बाद जब मैं 17 साल की थी तब हमारा रिलेशनशिप शुरू हो गया. पहले सलमान ने मुझसे 'आई लव यू' कहा था जिसे सुनकर मैं काफी खुश थी. मुझे मनाने में उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. लेकिन आखिर में अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं हैं तो आपको अपने रास्ते अलग कर लेने चाहिए. कुछ ऐसा ही मेरे और सलमान के बीच हुआ और मैं अमेरिका वापस लौट गई'.