![कभी Farah Khan के डांस ट्रूप में बैकग्राउंड डांसर थीं Geeta Kapur, फिर खुद बन गईं बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/f496a6d3d51592d7ca04e61feddba344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कभी Farah Khan के डांस ट्रूप में बैकग्राउंड डांसर थीं Geeta Kapur, फिर खुद बन गईं बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर
ABP News
गीता कपूर (Geeta Kapur) ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने 'तुझे याद ना मेरी आई', 'गोरी गोरी' जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया.उन्होंने जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान का डांस ट्रूप ज्वाइन किया था
बॉलीवुड में कई कोरियोग्राफर्स ने अपना मुकाम हासिल किया है और गीता कपूर उनमें से एक हैं. गीता कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ रियलटी शो जज भी हैं और उन्होंने डांस इंडिया डांस, सुपर डांसर, इंडिया के मस्त कलंदर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे रियलटी शो जज किए हैं. आपको बता दें कि गीता ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने 'तुझे याद ना मेरी आई', 'गोरी गोरी' जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया.More Related News