
कभी साइकिल से संसद पहुंचकर हुए थे मशहूर, अब कोविड संकट में स्वास्थ्य मंत्रालय संभालेंगे मनसुख मंडाविया
NDTV India
मनसुख मंडाविया ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी ने एक बार फिर मुझ पर भरोसा दिया और मुझे सरकार का हिस्सा बनाने के लिए आमंत्रित किया. मैं उन दोनों का आभारी हूं.
मोदी मंत्रिमंडल में बुधवार को फेरबदल हुआ और मनसुख मंडाविया को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो भी तब जब देश के सामने कोरोना महामारी जैसी गंभीर समस्या है और सरकार कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की रणनीति पर काम कर रही है. 49 साल के मंडाविया साइकिल से संसद जाया करते थे. वे उन 7 मंत्रियों में हैं जिन्हें प्रमोशन दिया गया है. उन्होंने गुजरात कृषि विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान का अध्ययन किया और बाद में राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर पूरा किया.More Related News