![कभी शतक जड़कर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था, इस वजह से 28 साल की उम्र में लिया संन्यास](https://c.ndtvimg.com/2021-08/s5amr5b_unmukt-chand-instagram_625x300_13_August_21.jpg)
कभी शतक जड़कर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था, इस वजह से 28 साल की उम्र में लिया संन्यास
NDTV India
संन्यास का ऐलान करते हुए उन्मुक्त चंद ने एक लंबा लेटर लिखा. अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्मुक्त ने 48 मैच खेले, जिसमें उनका औसत 35.39 का रहा, तो लिस्ट ए (घरेलू वनडे) मैचों की संख्या 79 रही. उन्मुक्त ने पत्र के आखिर में लिखा कि अगले अध्याय का इंतजार कर रहा हूं.
क्रिकेट में जीवन की डोर आपके हाथ में नहीं होती. जिसके बारे में उम्मीद नहीं होती, वह आसमान पर होता है. जिसे बड़ा सितारा करार दिया जाता है, वह गुमनाम हो जाता है! एक ऐसे ही सितारे का नाम है उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand), जिसकी बैटिंग का शोर पूरी दुनिया ने सुना, लेकिन समय गुजरता गया, तो उन्मुक्त के क्रिकेट करियर को अंधेरी राहों ने अपने आगोश में ले लिया. और शुक्रवार को सिर्फ 28 साल के क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्मुक्तचंद साल 2012 में अंडर-19 विश्व कप में फाइनल में बेहतरीन शतक जड़कर भारत को खिताब दिलाने के बाद सुर्खियों में आए थे.More Related News