कभी मिलिंद सोमन के साथ फोटोशूट से बटोरी थीं सुर्खियां, जानें अब कहां हैं सुपरमॉडल मधु सप्रे
NDTV India
साल 2001 में मधु ने इटली के बिजनेसमैन से शादी कर ली. जिनके साथ वो इटली के छोटे से शहर रिचॉनी में रहती हैं. उनकी एक प्यारी सी बेटी इंदिरा भी है. जिसकी परवरिश में अब मधु अपना सारा समय दे रही हैं.
मधु सप्रे, अगर आप नब्बे के दशक के किशोर या युवा हैं तो इस नाम से अनजान नहीं होंगे. ये वो नाम है जिसके एक फोटोशूट ने ऐसा तहलका मचाया था कि रातोरात मधु सप्रे का नाम दुनियाभर में जाना माना नाम बन गया था. इस फोटो में उनके साथ थे उस वक्त के मशहूर मॉडल मिलिंद सोमन. मधु सप्रे इस 14 जुलाई को पूरे पचास साल की हो रही हैं. फिर भी उस फोटो शूट का जिक्र आता है तो लगता है कि कल ही की बात हो. लेकिन आप जानते हैं कि सुपरमॉडल मधु सप्रे इन दिनों कहां हैं और किस तरह की जिंदगी जी रही हैं.More Related News