![कभी भी हो सकती है भारती सिंह की डिलीवरी, ये फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/27b0213fc3340fbcceb95a335eb5092a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कभी भी हो सकती है भारती सिंह की डिलीवरी, ये फोटो शेयर कर लिखा, 'baby coming soon'
ABP News
Bharti Singh Baby News: लोगों की चहेती और छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कभी भी मां बन सकती हैं. कुछ दिन पहले भारती ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी होगी.
लोगों की चहेती और छोटे पर्दे की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कभी भी मां बन सकती हैं. कुछ दिन पहले भारती ने बताया था कि अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी डिलीवरी होगी. इस बीच भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की तरफ इशारा किया है कि नन्हा मेहमान किसी भी वक्त इस दुनिया में आ सकता है.
भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति खूबसूरत पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान भारती ने ब्लू की स्कर्ट और कुर्ती पहन रखी है तो वहीं हर्ष ने मल्टी कलर का कुर्ता और सफेद पायजामा पहना है. इन आउटफिट्स में दोनों बड़े ही प्यारे लग रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मी..पापा...चल बेबी आजा अब.' #babycomingsoon #bhartisingh #haarshlimbachiyaa ❤️#blessed.कॉमेडियन के इस पोस्ट पर कमेंटकर फैंस दोनों को ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और बेसब्री से नन्हे मेहमान का इंतज़ार कर रहे हैं.