कभी फिल्म ‘तुम बिन’ के इस क्यूट हीरो पर जान छिड़कती थी लड़कियां, जानिए अब कहां हैं एक्टर हिमांशु मलिक?
ABP News
फिल्म तुम बिन के हिमांशु मलिक तो आपको याद ही होंगे. जिनके चॉकलेटी चेहरे पर लड़कियां मर मिटी थी. लेकिन अब ये सितारा स्क्रीन से गायब है.
उगते सूरत को हर कोई सलाम करता है. बॉलीवुड की दुनिया भी ऐसी ही है. आए दिन इस इंडस्ट्री में कोई ना कोई नया खूबसूरत चेहरा पहचान बनाने की कोशिश में आता है, इनमें कुछ ऐसे होते हैं जो आसमान की उंचाईयों पर पहुंच जाते हैं. तो कई एक्टर्स को इसकी चमक-दमक रास नहीं आती. लोगों का प्यार मिलने के बावजूद इस इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं है. आज हम ऐसे ही एक सितारे बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी क्यूटनेस को देखकर एक वक्त में लड़किया मर मिटी थीं. लेकिन अब उनकी ऐसी हालत हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. हम बात कर रहे हैं 2001 में आई सुपरहिट फिल्म तुम बिन हीरो हिमांशु मलिक की.More Related News