
कभी देखा है ऐसा समोसा, जिसमें सिरियल नंबर लगा हो, फोटो हो रही है वायरल
NDTV India
इस देश में सभी लोगों को समोसा पसंद है. चाहे यूपी का हो चाहे बिहार का, हर कोई खट्टी-मिठ्ठी चटनी के साथ समोसा का स्वाद ज़रूर लेना चाहता है. ऑफिस की समोसा पार्टी हो या घर में आए मेहमानों का नाश्ता, समोसे हर जगह उपलब्ध रहते हैं.
इस देश में सभी लोगों को समोसा पसंद है. चाहे यूपी का हो चाहे बिहार का, हर कोई खट्टी-मिठ्ठी चटनी के साथ समोसा का स्वाद ज़रूर लेना चाहता है. ऑफिस की समोसा पार्टी हो या घर में आए मेहमानों का नाश्ता, समोसे हर जगह उपलब्ध रहते हैं. कोई कितना भी समोसा खा ले, उसे और खाने की इच्छा रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, वो तस्वीर समोसा से ही जुड़ी हुई है.More Related News