कभी तीन तलाक तो कभी राम... इन बयानों से विवादों में घिर चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
AajTak
स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी सफर लम्बा है और हर बार सियासी विरोधियों के लिए विवादित बयान देकर आक्रामक होते रहे हैं. 25 साल से ज़्यादा समय से यूपी की राजनीति में पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर वो सक्रिय रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके विवादित बयानों की भी फेहरिस्त कम लम्बी नहीं है. मौर्य चाहे जिस पार्टी में रहे हों, उन्होंने विवादित बयानों का और विवादों ने उनका साथ नहीं छोड़ा.
कभी परिवार के सदस्यों को टिकट देने के लिए दबाव बनाने का आरोप तो कभी अपने बयान से पार्टी को असहज करने की राजनीति. यूपी में पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी सफर जितना लम्बा है, उतना ही समय-समय पर उनके बयानों को लेकर विवाद भी रहा है. एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में हैं.
रामचरितमानस मानस पर विवादित और अमर्यादित टिप्पणी कर के समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उन्होंने करोड़ों लोगों के आराध्य राम की कथा रामचरितमानस के कुछ अंशों पर टिप्पणी करते हुए न सिर्फ उसे दलितों और वंचितों के खिलाफ बता दिया बल्कि घर-घर में पढ़े जाने वाले रामचरितमानस को लेकर ये तक कह दिया कि उसे करोड़ों हिंदू नहीं पढ़ते बल्कि तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. इसके बाद स्वामी पर पुलिस केस दर्ज होने से लेकर विरोध प्रदर्शन तक शुरू हो गया. हालांकि अभी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर कुछ नहीं कहा है.
स्वामी प्रसाद मौर्य का सियासी सफर लम्बा है और हर बार सियासी विरोधियों के लिए विवादित बयान देकर आक्रामक होते रहे हैं. 25 साल से ज़्यादा समय से यूपी की राजनीति में पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर वो सक्रिय रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उनके विवादित बयानों की भी फेहरिस्त कम लम्बी नहीं है. मौर्य चाहे जिस पार्टी में रहे हों, उन्होंने विवादित बयानों का और विवादों ने उनका साथ नहीं छोड़ा. यहां तक कि उनके पार्टी छोड़ने से पहले भी हमेशा वो अपनी मौजूदा पार्टी के ऊपर भी आरोप लगाते रहे.
कभी तीन तलाक... तो कभी राम का सौदा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने 2014 में बहुजन समाज पार्टी में रहते हुए हिंदुओं की विवाह परम्परा पर ही हमला कर दिया था. उन्होंने कहा था कि हिंदू विवाह में गौरी गणेश की पूजा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने ये तर्क दिया था कि इससे दलितों को ग़ुलाम बनाया जाता है, जबकि 2017 में मीडिया को दिए एक बयान में स्वामी प्रसाद ने तीन तलाक का विरोध करते हुए ऐसी बात कही कि मुस्लिम समुदाय की तरफ से उनका विरोध होने लगा. उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग तीन तलाक अपनी हवस मिटाने के लिए करते हैं, जिससे वो बीवियां बदलते रहें. इस बयान के बाद भी उनकी आलोचना हुई थी.
योगी सरकार में 5 साल रह चुके हैं मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.