
'कभी कभी' और 'सिलसिला' के राइटर सागर सरहदी का निधन, जैकी श्रॉफ ने किया ट्वीट
NDTV India
सागर सरहदी (Sagar Sarhadi) ने चोपड़ा की सिलसिला (1981) और श्रीदेवी तथा ऋषि कपूर अभिनीत चांदनी जैसी फिल्मों के लिए संवाद लेखन किया. 1982 में सरहदी ने निर्देशन में हाथ आजमाए और सुप्रिया पाठक शाह, फारूक शेख, स्मिता पाटिल तथा नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म बाजार का निर्देशन किया.
'कभी कभी', 'सिलसिला' और 'बाजार' जैसी फिल्में लिखने वाले प्रख्यात लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी (Sagar Sarhadi Dies) का आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रविवार रात निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. सरहदी के भतीजे तथा फिल्मकार रमेश तलवार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने यहां सियोन के निकट अपने आवास पर अंतिम सांस ली. तलवार ने कहा, 'मध्यरात्रि से कुछ देर पहले उनका निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने खाना तक छोड़ दिया था.' बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ ने ट्वीट के जरिये सागर सरहदी को श्रद्धांजलि दी है.More Related News