
कभी इस एक्ट्रेस के लिए धड़कता था Dharmendra का दिल, जानिए जब Hema Malini को पता चला तो क्या हुआ?
ABP News
अपने करियर की ग्रोथ से असंतुष्ट अनीता ने कुछ समय बाद, साल 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर सुनील हिंगोरानी से शादी कर ली थी. कहते हैं शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अनीता फिल्मों से दूर होती चली गईं.
एक्टर धर्मेंद्र और अनीता राज एक समय काफी सीरियस रिलेशन में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी को जब यह बात पता चली तो धर्मेंद्र ने चुपचाप अनीता राज से दूरियां बना ली थीं. दोनों ने 'नौकर बीवी का', 'नफरत की आंधी', 'जीने नहीं दूंगा' समेत कई फिल्मों में काम किया था. आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं अनीता राज की लाइफ से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें.आपको बता दें कि अनीता राज के पिता जगदीश राज अपने समय के बड़े करैक्टर आर्टिस्ट रहे हैं. जगदीश राज ने लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.More Related News