
कभी इस एक्टर की पॉपुलैरिटी से डर गए थे Rajesh Khanna, 100 फिल्मों के बाद भी उन्हें बॉलीवुड में नहीं मिला बेहतर मुकाम
ABP News
हम बात कर रहे हैं एक्टर विजय अरोड़ा(Vijay Arora) की जिन्हें साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ से रातों रात पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में विजय-ज़ीनत अमान के ऊपर एक गाना फिल्माया गया था जिसके बोल थे, ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ यह गाना उस ज़माने में बेहद पॉपुलर हुआ था.
बात आज गुजरे जमाने के एक ऐसे स्टार की, जिसने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. यहां तक कि उनकी एक फिल्म इतनी हिट हो गई थी कि उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को भी इस बात की चिंता सताने लगी थी कि यह स्टार उनकी रोमांटिक हीरो की गद्दी ना हथिया ले. हम बात कर रहे हैं एक्टर विजय अरोड़ा (Vijay Arora) की, जिन्हें साल 1973 में आई फिल्म ‘यादों की बारात’ से रातों रात पॉपुलैरिटी मिली थी.More Related News