कब होगी CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं? केंद्र सरकार ने राज्यों से 25 मई तक मांगे सुझाव
NDTV India
प्रधानमंत्री की संकल्पना के अनुरूप यह बैठक काफी सार्थक रही और हमें काफी मूल्यवान सुझाव प्राप्त हुए .
12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा को लेकर रविवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकारों से 25 मई तक विस्तृत सुझाव भेजने का आग्रह किया गया है . उन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के संबंध में जल्द सुविज्ञ एवं सामूहिक निर्णय तक पहुंचने का विश्वास व्यक्त किया. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दो घंटे से अधिक समय तक डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में निशंक के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे के अलावा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों व सचिवों ने भी हिस्सा लिया . यह 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित थी.More Related News