![कब बनेगा ‘विराट’ शतक? Virat Kohli ने नवंबर 2019 के बाद अब तक नहीं जड़ा शतक, 8 टेस्ट मैचों में कोई छक्का नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/02140705/61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कब बनेगा ‘विराट’ शतक? Virat Kohli ने नवंबर 2019 के बाद अब तक नहीं जड़ा शतक, 8 टेस्ट मैचों में कोई छक्का नहीं
ABP News
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. अब तक वे रनों के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं. कप्तानी के मामले में भी वे कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.
Virat Kohli: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कप्तान विराट कोहली की फॉर्म भी लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. वैसे तो विराट कोहली रन बनाने के मामले में दुनिया के कई दिग्गजों को पछाड़ चुके हैं, लेकिन पिछले 1 साल से अधिक समय से वे किसी भी मैच में शतक नहीं लगा पाए हैं. आज आपको विराट कोहली के ऐसे आंकड़े बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था शतकविराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया था. इसके बाद वे अब तक शतकीय पारी नहीं खेल पाए. कोहली की खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना पाए.More Related News