
कबीरा मोबिलिटी ने लॉन्च की दो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक्स
NDTV India
100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली KM3000 की कीमत है रु. 1.27 लाख, जबकि 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड वाली KM4000 की कीमत है रु. 1.37 लाख.
गोवा स्थित स्टार्ट-अप कबीरा मोबिलिटी ने दो नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, KM3000 और KM4000 लॉन्च करने की घोषणा की है. KM3000 की अधिकतम ताकत 6 kW (लगभग 8 bhp) है और इसकी कीमत रु 1,26,990 (एक्स-शोरूम) है, जबकि KM4000 की कुल ताकत 8 kW (लगभग 11 bhp) है और इसकी कीमत है रु 1,36,990 (एक्स-शोरूम). KM3000 की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है, जबकि KM4000 की टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है. मई 2021 से बाइक्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. दोनों बाइक्स की बुकिंग 20 फरवरी, 2021 से शुरू होगी और ये 9 शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ में शुरू में उपलब्ध होंगी.More Related News