
कबीरा मोबिलिटी की हमीस 75 कमर्शियल डिलेवरी e-स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹ 89,600
NDTV India
कंपनी का दावा है कि हमीस 75 भारत की पहली तेज़ रफ्तार कमर्शियल डिलेवरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. गोआ में इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 89,600 लाख रखी गई है.
गोआ आधारित इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्टार्ट-अप, कबीरा मोबिलिटी ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम हमीस 75 है. कंपनी का दावा है कि हमीस 75 भारत की पहली तेज़ रफ्तार कमर्शियल डिलेवरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. गोआ में इसकी एक्सशोरूम कीमत रु 89,600 लाख रखी गई है. इस स्कूटर के साथ स्थाई और अलग हो सकने वाली बैटरी दी गई है जिसमें स्थाई बैटरी वाले मॉडल की रेन्ज 100 और 120 किमी है, वहीं अलग होने वाली बैटरी वाले मॉडल को एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक चलाया जा सकता है. हमीस 75 के साथ 60 वोल्ट 40 एएच लीथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 4 घंटे में तेज़ी से चार्ज होती है. स्कूटर में 2500 वाट की डेल्टा ईवी हब मोटर दी गई है जो 4000 वाट अधिकतम ताकत पैदा करती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है जो इसे सबसे तेज़ कमर्शियल इलेक्ट्रिक दो-पहिया बनाता है.More Related News