
कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- मेरा अंदाज़ बिल्कुल अलग होगा
ABP News
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद पैट कमिंस ने कहा कि उनका अंदाज पहले के कप्तानों से बिल्कुल अलग होगा. साथ ही आप कई बार मैदान में स्टीव स्मिथ को ही कप्तानी करते देखेंगे.
Pat Cummins Statement After Becoming Captain: ऑस्ट्रेलिया के नव नियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम की अगुआई की उनकी शैली अपने पहले के कप्तानों से अलग हो सकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह रणनीतिक सलाह के लिये उप कप्तान स्टीव स्मिथ पर निर्भर होंगे.
कमिंस शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पूर्णकालिक आधार पर अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे. उनके साथ स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है. कमिन्स टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का चार साल पुराना मामला एक बार फिर उजागर होने के बाद पिछले हफ्ते कप्तानी छोड़ दी थी.